Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रडिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की...

डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें क्या हैं सियासी मायने

Eknath Shinde: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अपने बेटे श्रीकांत शिंदे और बहू के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने सम्मान में प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें शॉल भी ओढ़ाई। जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Eknath Shinde: 22 जुलाई को थी पीएम से मुलाकात

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने 22 जुलाई को अपने परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित किया था। तब पीएम ने उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर बधाई भी दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सिर झुकाकर प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। उनके इस अंदाज को देखकर मंच पर मौजूद राज्यपाल और देवेंद्र फडणवीस मुस्कुरा उठे।

ये भी पढ़ेंः- Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर बड़ा एक्शन

संजय राउत ने शिंदे पर साथ निशाना

इस मुलाकात से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भले ही एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता होने का दावा करते हों, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दिल्ली में उनके आका बैठे हैं, जिनके आदेश पर वह काम करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें