मध्य प्रदेश

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

blog_image_660bfcd6c7d19

MP News: ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग में पदस्थ उपसंचालक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की रकम आरोपी उप निदेशक ने अपने ही विभाग के लैब टेक्नीशियन से आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत मिलने वाली राशि के एवज में मांगी थी। लोकायुक्त द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, मुरैना पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग के उपसंचालक आरपीएस भदौरिया को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। खास बात यह है कि डिप्टी डायरेक्टर अपने ही विभाग के लैब टेक्नीशियन से रिश्वत ले रहे थे।

दरअसल, विभाग के लैब टेक्नीशियन सतेंद्र मावई ने भी पशुपालन विभाग में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए आवेदन किया था। रकम के बदले उपसंचालक भदौरिया ने कर्मचारी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पहले 7 हजार रुपए भी भदौरिया ने लिए।

ये भी पढ़ें..BJP उम्मीदवार अरुण गोविल ने मेरठ से भरा नामांकन, कहा - जनता मुझे देगी पूरा प्यार

रिश्वत की दूसरी किश्त के समय चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

यह रिश्वत की दूसरी किस्त थी। परेशान होकर फरियादी सतेंद्र मावई ने लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर आरपीएस भदौरिया को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने दूसरी किश्त के तीन हजार रुपए लेकर सतेंद्र मावई उपसंचालक के कार्यालय में आरपीएस भदौरिया के पास भेजे। जैसे ही उसने तीन हजार रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)