प्रदेश हरियाणा

उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल फतेहाबाद का किया दौरा, दिए ये निर्देश

फतेहाबाद: उपायुक्त महावीर कौशिक ने गुरुवार को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद का निरीक्षण किया। वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं और चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्य की जानकारी ली और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि हम कोरोना की दूसरी लहर की समस्याओं से जूझे हैं। इस दौरान जिला सहित पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी। भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर काम शुरू किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए और इस ऑक्सीजन प्लांट से जहां ऑक्सीजन आपूर्ति आईसीयू या अन्य बेड पर उपलब्ध करवाई जानी है, वहां पर भी सुविधाओं में इजाफा किया जाए।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है। हमें नागरिकों को इस लहर से बचाने के लिए जहां कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करवाने हैं, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में भी वृद्धि करनी है। इसलिए नागरिक अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से कोविड केयर आईसीयू वार्ड बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः-दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म, जल्द ही रिलीज होगी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’

उपायुक्त ने अस्पताल परिसर के पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, महिला प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, एसएनसीयू, बच्चों की नर्सरी आदि का निरीक्षण किया और चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं बारे चर्चा की। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. लाजवंती गौरी, कपिल, अजय कुमार, सुमित गावड़ी, गोपाल आदि मौजूद रहे।