spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशChhath Festival: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर, उपायुक्त ने दिए...

Chhath Festival: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर, उपायुक्त ने दिए निर्देश

chhatth-festival

Chhath Festival: रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की। बैठक में आगामी महापर्व छठ एवं काली पूजा पर विस्तार से चर्चा की गयी। महापर्व छठ एवं काली पूजा को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।

उपायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व (Chhath Festival) रांची शहर और आसपास के क्षेत्रों में 72 से अधिक स्थानों पर मनाया जाता है। उन्होंने इन छठ घाटों और उनके संपर्क पथों तथा आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई नियमित करने, नालियों की सफाई करने, खुली नालियों पर स्लैब ढकने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने, खराब एलईडी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने काली पूजा के प्रमुख पंडालों सहित अन्य पंडालों में सभी आवश्यक व्यवस्था करने, दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखने तथा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को इस पर विशेष नजर रखने को कहा, साथ ही कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।

यह भी पढ़ेंः-Kullu Dussehra: कुल्लू दशहरा उत्सव में मिलेट्स की धूम, परोसे जा रहे लजीज व्यंजन

छठ घाटों पर रखी जाएगी विशेष निगरानी 

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को छठ घाटों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। इन जगहों पर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रमुख छठ घाटों पर चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को देते हुए उपायुक्त ने कहा कि चेंजिंग रूम बनाने से छठ व्रतियों को सुविधा होगी, इसे बनाना सुनिश्चित करें।

एसएसपी ने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी छठ एवं काली पूजा में विधि-व्यवस्था, चोरी, छिनतई एवं डकैती की घटनाओं पर सभी संबंधित थाना प्रभारी विशेष नजर रखें। ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। अगर ऐसी कोई घटना होती है तो संबंधित थाना प्रभारी तुरंत कार्रवाई करें, साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें