संतकबीनगरः जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मीट मंडी रोड स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका के पति सिद्धार्थनगर डिप्टी सीएमओ पद पर तैनात हैं। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अम्बेडकरनगर के ग्राम तेतरिया निवासी डॉ. अब्दुल सलाम खलीलाबाद के मीटमंडी रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर उनका आवास है। वर्तमान में डॉ. एएस खान सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बेटे लखनऊ में पढ़ाई कर रहे हैं। एक बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वहीं दूसरा बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ता करता है।
ये भी पढ़ें..यूपी विधान परिषद उपचुनावः पदमसेन चौधरी व मानवेन्द्र सिंह ने किया…
दो दिन पूर्व लखनऊ से आयीं थी घर
डॉ. एएस खान की पत्नी शबाना उर्फ गुड़िया बेटों के साथ लखनऊ में ही रहती थीं। दो दिन पूर्व डा. अब्दुल सलाम पत्नी को साथ लेकर खलीलाबाद स्थित आवास पर आए थे। जहां गुड़िया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली महिला के सीने में लगी थी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीओ दीपांशी राठौर ने फोरेंसिक टीम व थाना प्रभारी कोतवाली सर्वेश राय के साथ मौके का निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता के अनुसार डॉ. एएस खान ने गुरूवार सुबह पुलिस को सूचना दी की उनके लाइसेंसी रिवाल्वर से उनकी पत्नी गुड़िया ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। अभी घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
दोनों के बीच हुई थी तकरार
दो दिन पूर्व ही लखनऊ से खलीलाबाद पहुंची शबाना की उनके पति से किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। आस-पास रहने वाले लोगों के मुताबिक शबाना तेज-तेज चिल्ला रही थीं। आज सुबह भी उन्होंने दोनों की लड़ाई की आवाजें सुनी थीं। लोगों का यह भी कहना है कि अक्सर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)