लखनऊः यूपी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पदमसेन चौधरी व मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानभवन पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। 29 मई को मतदान होगा और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
नामांकन करने के लिए दोनों उम्मीदवार भाजपा प्रदेश कार्यालय से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानभवन पहुंचे। नामांकन से पूर्व भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर दोनों एमएलसी उम्मीदवारों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एमएलसी उम्मीदवार पदमसेन चौधरी व मानवेन्द्र प्रताप सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पदमसेन चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा साधारण कार्यकर्ता का भी सम्मान करती है और उसके बड़े पद पर पहुंचा सकती है। मानवेन्द्र सिंह बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। वह कानपुर क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष व अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें..UP Weather: दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, बारिश के भी बन…
ब्रजेश पाठक ने दोनों नेताओं को एमएलसी उम्मीदवार बनाये जाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। साथ ही कहा कि दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। नामांकन के समय संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री संजय राय व गोविन्द नारायण शुक्ल, मंत्री राकेश सचान, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, बीकापुर के विधायक डा. अमित सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित व सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)