रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए उन्हें हर जगह बेरोजगारी ही दिखती है। जनता ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है। श्री मौर्य ने शुक्रवार को शिवगढ़ में नेरूआ रायपुर गांव में विकास योजनाओं के निरीक्षण के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा रोजगार युवाओं को मिल रहा है। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। यह सब अखिलेश यादव को नहीं दिख रहा है।
श्री मौर्य ने कहा कि 2024 में भव्य राममंदिर का निर्माण हो जाएगा, सभी रामभक्त इससे खुश हैं, लेकिन रामद्रोहियों के पेट में अभी से दर्द शुरू हो गया है। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में पर्याप्त बिजली लोगों को मिल रही है। बिजली महंगी होने पर उन्होंने कहा कि जब ज्यादा बिजली जलाई जाएगी तो स्वाभाविक है कि बिल भी ज्यादा देना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस सम्बंध में किसी को कोई दिक्कत है तो उसकी शिकायत करें, बिल सम्बंधी त्रुटियों को दुरूस्त किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..ऋषभ पंत के फैंस जमकर उर्वशी को सुना रहे खरी-खोटी, शेयर…
इसके पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गांव में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और ओपन जिम का लोकार्पण भी किया। उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके अलावा गांव में आयोजित चैपाल में भी हिस्सा लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित कई आला अधिकारी व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)