Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम साव बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी...

डिप्टी सीएम साव बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कार्रवाई

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप शहर के बेहतर विकास एवं जनहित में आपसी समन्वय से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. बसवराजु एस. एवं कलेक्टर विलास भोस्कर भी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बैठक में Deputy CM Sao ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ से निकायों के कार्यालय के संचालन, कार्य पद्धति एवं रख-रखाव को लेकर राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयुक्त एवं सीएमओ अपने शहर के मुखिया हैं और शहरवासी आपका परिवार हैं। मुखिया के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझें और परिवार पर नजर रखते हुए उनके हित में कार्य करें। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। मुखिया के रूप में अपने शहरी परिवार का पूरा लेखा-जोखा रखें। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। समीक्षा बैठक में साव ने सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझें, कार्य में उदासीनता व लापरवाही बिल्कुल अक्षम्य होगी।

समय के अनुसार किए जाएं कामः Deputy CM Sao

कार्य न करने वालों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। निकायों के विकास के लिए शासन पूरा सहयोग कर रहा है। अधिकारी उदासीनता न बरतें, उत्साह के साथ कार्य करें। कार्य प्रणाली में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में देरी न करें। शासन से मांगी गई सूचनाएं व प्रस्ताव क्रमबद्ध तरीके से भेजें। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि आने वाले समय की मांग के अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाएं, ताकि लोगों को उन विकास कार्यों का लाभ लंबे समय तक मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-Noida : बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लटका युवक , लोगों ने बचाई जान

नगरीय निकायों की छवि सुधारें। शहरों की छवि से ही प्रदेश की छवि बनती है। शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखें।सीएमओ व अभियंता आपसी समन्वय से कार्य करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखें, ताकि लोगों के हित में आसानी से कार्य हो सके। उपमुख्यमंत्री साव ने सभी सीएमओ को स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी जोर-शोर से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकायों की रैंकिंग बढ़नी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि रैंकिंग में गिरावट आती है तो सीएमओ स्वयं जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें