रायपुरः Deputy CM अरुण साव ने सोमवार को रायपुर में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में खींचतान की स्थिति है। खुलेआम गाली-गलौज हो रही है। साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा दिख रहा है। मेहनती कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हुआ है।
Deputy CM ने कहा जनता के हित में काम कर रही सरकार
वहीं भाजपा ने जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली मीनल चौबे समेत अन्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। हमारे सभी नेता जनता के हित में काम कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली है। और जनता कांग्रेस को घर भेजने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ेंः-Mahakumbh 2025 : अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी- बाबा रामदेव रहे साथ
सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम सहमति से चर्चा के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हमने हर जगह मजबूत और दमदार प्रत्याशी उतारे हैं। साव ने कहा कि रायगढ़ में हमने चाय बेचने वाले जीवधन सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे चाय की दुकान चलाते हैं। इसी तरह हमने सरल और सहज प्रत्याशी उतारे हैं जो जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया है। निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और स्थानीय निकायों में विकास तेजी से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)