स्वर्गीय अशोक सिंघल की स्मृति में चल रहे सेवा शिविर का डिप्टी सीएम पाठक ने किया समापन

0
35

अयोध्या: स्वर्गीय अशोक सिंघल की स्मृति में कारसेवकपुरम में आयोजित सहायता शिविर का शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समापन किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री पाठक ने सात लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से यंत्र का वितरण किया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे जनसेवा और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए संगठन तथा पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना की।

उप मुख्यमंत्री पाठक ने वार्ता में कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से भाजपा और योगी सरकार जन-जन तक पहुंची है। चारों तरफ योगी सरकार के कानून व्यवस्था की सराहना हो रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने पीएफआई पर प्रतिबंध की सराहना की। कहा कि इस तरह के और भी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

पांच दिवसीय शिविर का आयोजन अशोक सिंघल फाउंडेशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं एम2के फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। फाउण्डेशन के व्यवस्थापक मनोज तिवारी एवं शिखर अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धेय सिंघल की जयंती 27 सितंबर को शुरू इस शिविर में आज सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद गुप्ता, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय तथा जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की मौजूदगी में 50 लाभार्थियों को बैसाखी, 25 को व्हीलचेयर, 40 कैलिपर, 13 को कृत्रिम हाथ, 24 को ट्राई साइकिल, 50 को कान की मशीन तथा 81 को कृत्रिम लिंब प्रदान किए गए। वहीं कुल 400 लोगों के आंखों की जांच कर 220 को चश्मा प्रदान किया गया।

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उपमुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

मसौधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रदेश भर में माह अक्टूबर में चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को शुभारम्भ किया। अभियान को सफल बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री पाठक द्वारा झंडा दिखाकर कर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।

शुभारंभ के अवसर पर मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर अमित सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि के साथ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक मलेरिया उ0प्र0 डा0 ए0के0 सिंह, अपर निदेशक अयोध्या डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अजय राजा, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती मंजुला आनंद, अधीक्षक सीएचसी मसौधा डा आशुतोष, डिप्टी डीआईओ डा राजेश चैधरी, डीएसओ फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।