प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Ayodhya: प्रधानमंत्री की रैली से डिप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित मेगा रैली की तैयारियों की सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सांसद लल्लू सिंह व मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंदर यादव, अमित सिंह चौहान, मेयर प्रथम ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, अभिषेक मिश्रा,अवधेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

जिले भर में लगाई जाएंगी बसें

वहीं जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हर विधानसभा से 25 से 30 हजार लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसमें रुदौली विधायक रामचंदर यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। हर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान में संगठन के दो-दो पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही सभी ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। लोगों को लाने-ले जाने के लिए जिले भर में 750 से अधिक बसें लगाई गई हैं। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों पर भी लोग आएंगे।

व्यापारियों के साथ की बैठक

डिप्टी सीएम केशव मौर्य और अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अवध मॉल में जिले के व्यापारी वर्ग के साथ बैठक की। बैठक में व्यवसायियों से 30 दिसंबर को जिले में आयोजित प्रधानमंत्री के रोड शो व जनसभा में शामिल होने की अपील की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि व्यापारी भाई हमारी बड़ी ताकत हैं और उन्हें कभी भी किसी भी स्तर पर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद 30 दिसंबर को एयरपोर्ट से एनएच 27 लता चौक होते हुए धर्म पथ राम पथ से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री का रोड शो होगा। यहां से रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वह एयरपोर्ट स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। यह भी पढ़ेंः-पीएम के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाई जा रही राम नगरी, 51 जगहों पर होगी पुष्प वर्षा बैठक के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। विधायक गुप्ता के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री केशव का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अतुल सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, संजन अग्रवाल, ज्ञान केसरवानी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)