प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- देश उन पर हंसेगा..

keshav-prasad-maurya मुजफ्फरनगरः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बोलने पर देश उन पर हंसेगा। अमेरिका के लोग भी राहुल गांधी पर हंसेंगे। उन्होंने कांग्रेस के परिवार तंत्र पर भी सवाल उठाए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिवार तंत्र को ही लोकतंत्र माना है। उन्हें लगता है कि देश में कांग्रेस सरकार होने पर ही लोकतंत्र है। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि जिस देश के राष्ट्रपति खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए ऑटोग्राफ मांग रहे हों, उसी अमेरिका में जाकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलेंगे तो क्या वहां के लोग उन पर हंसेंगे नहीं? उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष एक हो रहे हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे पर भी शोक जताया। उन्होंने दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। ये भी पढ़ें..महिलाओं से बातचीत के दौरान अचानक भड़के CM गहलोत , गुस्से... डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मुजफ्फरनगर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी के आवास पर जाकर उनके पिता जयपाल सिंह सैनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। जयपाल सिंह आरएसएस के मेरठ प्रांत के सह प्रांत संपर्क प्रमुख रहे। इसके बाद डिप्टी सीएम ने मुजफ्फरनगर के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके जनपद में बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य तथा शिक्षा आदि विभागों के कार्यों तथा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)