बरेलीः शविवार को बरेली पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव का जो पीडीए है वो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। वह अपने परिवार से ज्यादा कुछ नहीं सोच सकता।
अखिलेश यादव सत्ता के बिना वैसे ही बेचैन हैं जैसे पानी के बिना मछली। अखिलेश यादव अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। अब बीजेपी ने एक यादव को एमपी का मुख्यमंत्री बना दिया है। दरअसल अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर हमला बोला था, जिसके जवाब में केशव प्रसाद ने उन पर निशाना साधा।
2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2024 में बीजेपी की सुनामी आएगी। उन्होंने कहा इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि यूपी बीजेपी का गढ़ है और बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। देश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। देश के साथ यूपी भी तेजी से प्रगति कर रहा है। पहले बरेली के हालात बदतर हुआ करते थे लेकिन आज विकास हो रहा है।
गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। जब हम 2014 में जीते तो किसी को भरोसा नहीं था कि हम 2017 में जीतेंगे, लेकिन हमने उसके बाद के सभी चुनाव जीते। विपक्षी गठबंधन के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई मुद्दा। विपक्ष दिशाहीन है। बीजेपी की सीटें 400 के पार होंगी। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प यात्रा चल रही है। मोदी जी की गारंटी भी गारंटी है।
ये भी पढ़ें..मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने बनाया खास प्लान, BJP की बैठक में दिए गुरु मंत्र
डिप्टी सीएम ने लोगों से अयोध्या न आने की अपील की
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपील की है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या न आएं। जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, केवल वही लोग अयोध्या आएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भारी भीड़ होगी, जिसके कारण लोग एक-दो दिन बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
डिप्टी सीएम ने चादपुर के मशहूर समोसे और चाय का उठाया लुत्फ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चादपुर के मशहूर समोसे और चाय का लुत्फ उठाया। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य बदायू के बिल्सी से जनसभा कर बरेली आ रहे थे, इस दौरान उन्होंने बरेली-बदायू हाईवे पर चादपुर स्थित एक होटल में चाय और समोसे का आनंद लिया।
उनके साथ आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम को आम आदमी की तरह चाय और समोसा खाते देख उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)