डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, कहा-भाजपा की 2017 से बड़ी विजय 2022 में होगी

32

फिरोजाबादः प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि 2017 से बड़ी विजय 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की होगी, क्योंकि हमने सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के साथ किया है। सपा, बसपा सरकारों में जो काम नहीं हुआ, वह काम भाजपा सरकार ने महज साढ़े तीन साल में किया है क्योंकि सरकार का डेढ़ साल कोरोना काल में चला गया। इनके 15 साल पर हमारा साढ़े तीन साल भारी है।

प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को फिरोजाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने सिरसागंज स्थित गिरधारी लाल इण्टर काॅलेज में 661 करोड़ की लागत से 243 विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार हम 325 सीटें जीते थे, उसी प्रकार हमें भरोसा है कि जनता के आशीर्वाद से 2017 से बड़ी विजय हमें 2022 में प्राप्त होने वाली है। ऐसा मेरा विश्वास है। हम 300 से अधिक सीटे फिर जीतने जा रहे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ काम बनने वाला नहीं है, यह भीड़ आपके गुंडों की 2017 के चुनाव से पूर्व भी दिखाई देती थी लेकिन जव जनता उठकर खड़ी हो जाती है तो सबक सिखा देती है, कमल खिला देती है, सुशासन ला देती है। रामराज्य ला देती है। सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ हमने काम किया है।

यह भी पढ़ें-पीएम बोरिस जाॅनसन बने पिता, पत्नी कैरी ने दिया बेटी को जन्म

उन्होंने जनता से कहा कि यदि आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ दिया तो भव्य राममंदिर बनकर तैयार होगा। धारा 370 धराशायी हो गयी। गरीबों के जीवन में खुशहाली आयी है, सड़कों में सुधार हुआ है, एक्सप्रेस वे बन रहा है, अपराधी जो गरीबों, व्यापारियों को पीड़ित करते थे, आज वह अपराधी भागा-भागा फिर रहा है। यही पुलिस थी,यही प्रशासन था, सपा-बसपा की सरकारों के समय में क्या अराजकता रहती थी लेकिन अब यही पुलिस व प्रशासन कानून क्या होता है ,उन गुंडों व अपराधियों को बताने का काम किया है क्योंकि आपने सरकार बदल दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने अराजकतावादी पार्टी बनकर पूरे उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। हम विकास करते हैं, हम सुशासन देते हैं। गुंडा अपराधी व माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते है। भ्रष्टाचार करने वालों को सजा देने का काम करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)