डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा-‘करवट लेती मथुरा-काशी’

37

लखनऊः काशी के ज्ञानवापी मामले में फैसला आ गया है। इस फैसले का विश्व हिन्दू परिषद समेत सभी धार्मिक व सामाजिक संगठन स्वागत कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अभी हमारे लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है। वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण पर आये फैसले का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि ‘करवट लेती मथुरा-काशी’। उपमुख्यमंत्री का यह ट्वीट खूब पसंद किया जा रहा है। अयोध्या, मथुरा, काशी की मुक्ति की बात अनेक वर्षों से हो रही थी। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

वहीं मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि व काशी की ज्ञानवापी मंदिर का विषय भी कोर्ट में चल रहा है। ज्ञानवापी से जुड़ा आज एक अहम फैसला आया है। इसी के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि न्यायालय ने इस सुनवाई को सुनने योग्य माना है, उसका मैं स्वागत करता हूं। इसमें सभी पक्षों को फैसले का स्वागत करना चाहिए। यह साफ-सुथरी न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसके आधार पर सुनवाई हुई है। सभी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं। मैं भी इसका स्वागत करता हूँ।

ये भी पढ़ें..जल्द ही सामने आएगा सोनाली फोगाट की मौत का सच! सीएम…

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पोषणीयता को लेकर चल रहा सवाल समाप्त हुआ। श्रृंगार गौरी की पूजा के लिए जो याचिका दायर की गयी थी। अब इस पर सुनवाई हो सकेगी। लम्बे समय से लोगों की अपेक्षाएं थी कि मां श्रृंगार गौरी की पूजा हो सके। शिवलिंग को लेकर वहां सवाल खड़े किये जा रहे थे। इन सारे सवालों के जवाब कोर्ट से अब मिल सकेंगे। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि दोनों पक्षों को धैर्य व संयम रखना चाहिए। भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका है। भारत के न्यायालय समर्थ हैं। जो भी तथ्य,तर्क और साक्ष्य हैं, कोर्ट में रखे जायें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…