Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशडिप्टी सीएम बोले- शराब आपूर्ति की अनियमितता मामले में सरकार ने स्वयं...

डिप्टी सीएम बोले- शराब आपूर्ति की अनियमितता मामले में सरकार ने स्वयं की ठोस कार्रवाई

फतेहाबादः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि सोनीपत में शराब बिक्री का कोई घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने स्वयं अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित कोटे से अधिक मात्रा में शराब की बिक्री किए जाने से सम्बंधित इस मामले में लगभग 70 प्रतिशत राशि की रिकवरी भी की जा चुकी है। इसके साथ-साथ इस मामले में संलिप्त पाए गए डीईटीसी व इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड भी किया जा चुका है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को फतेहाबाद शहर में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. विरेंद्र सिवाच के पुत्र के विवाह समारोह के दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान सामने आया था कि सोनीपत में एल-13 के दो लाइसेंस धारकों द्वारा निर्धारित कोटा से ज्यादा शराब की आपूर्ति की गई थी। इस मामले पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गई। इस मामले को किसी भी तरह से घोटाले का नाम नहीं दिया जा सकता। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा इस मामले में दोषी पाए गए एल-13 के दोनों मालिकों को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ संयुक्त आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा चुका है जो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि इस अनियमितता में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं चुनाव की कमान सम्भाली गई थी। उनके अनुमान के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही हैं। अनेक ऐसे फैसले होते हैं जो गठबंधन के तहत ही मिलकर लिए जाते हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा के स्थापना दिवस पर भिवानी में 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली रैली को लेकर प्रदेश के सभी 22 जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी सौपी जा चुकी है। स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। विवाह समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, नरवाना से पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें