Home उत्तर प्रदेश Jaunpur: डिप्टी सीएम ने बदलापुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

Jaunpur: डिप्टी सीएम ने बदलापुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

जौनपुरः उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि अस्पतालों में 24 घंटे कुत्ते के काटने की सुई लगाने की व्यवस्था की जाए। अस्पताल में मरीजों से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि अस्पताल में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, जिस पर मरीजों ने बताया कि समस्या नही है।

ये भी पढ़ें..गोला गोकर्णनाथ उपचुनावः मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुईं 441 पोलिंग…

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू संक्रमण से सावधानी व बचाव के लिए आम जनमानस को जागरूक करें, जिससे डेंगू संक्रमण के बारे में आमजनमानस को जानकारी हो और डेंगू से बचाव हो सके। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version