डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

0
221
deputy-cm-brajesh-pathak

Kedarnath: उत्तरप्रदेश के Deputy CM Brajesh Pathak ने गुरुवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ के दर्शन किये। सबसे पहले वह हेलीकॉप्टर से सुबह सवा दस बजे केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां हेलीपैड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने उप मुख्यमंत्री व उनके परिजनों का भव्य स्वागत किया।

जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद 

उप मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया और लोककल्याण की कामना की। दर्शन के पश्चात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने उप्र के उप मुख्यमंत्री का स्वागत कर बाबा केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। साथ ही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी दी। केदारनाथ में दर्शन के बाद Brajesh Pathak परिवार सहित बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।

ये भी पढ़ें: Weather update : अगले सात दिनों तक यूपी समेत इन राज्यों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं 

मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद दोपहर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लोककल्याण की कामना की और मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर समिति ने उन्हें भगवान बदरीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया। जिसके बाद बदरीनाथ धाम में विश्राम करनेे के बाद वो देहरादून रवाना हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)