डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षक, गंदगी-अव्यवस्था पर लगाई क्लास

23
brajesh-pathak-

फर्रुखाबादः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी देख उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने पुरुष अस्पताल का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान यहां मौजूद सभी एसीएमओ को रोजाना सुबह आठ से 11 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी का निरीक्षण करने का निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को इमरजेंसी पहुंचे। साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ब्लड बैंक में बीमारी की जांच के लिए लगे हेल्थ एटीएम को देखा। उपमुख्यमंत्री ने पीडियाट्रिक वार्ड के बाहर बैठे तीमारदार शमसाबाद के गांव बड़ी कुइया के ब्रजेश कुमार के पास बैठ गए। ब्रजेश ने बाजार से दवाई खरीदने की शिकायत की। उपमुख्यमंत्री ने दवाई देखी। शनिवार से शुरू किया गया बर्न वार्ड का शौचालय गंदा मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। जब वह सीढ़ियों से नीचे आए तो गंदगी देख सीएमएस को जमकर फटकार लगाई। करीब 40 मिनट जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीएमएस व सीएमओ के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें..Jhalak Dikhla Jaa में Rubina Dilaik के धमाकेदार परफार्मेंस से लगेगी…

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन डाक्टरों की कमी है, उन्हें पूरा कर लें। सभी एसीएमओ रोजाना ओपीडी करेंगे। दवाओं और धन की कमी नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से औचक निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लम्बे समय से बहाने बनाकर गायब रहने वाले डाॅक्टरों पर कार्रवाई करने की बात कही। हेल्थ एटीएम मशीन भी शोपीस बना हुआ है। जिस पर उन्होंने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…