Home उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ने कहा- भदंत शांति मित्र का जीवन सबके लिए प्रेरणा...

डिप्टी सीएम ने कहा- भदंत शांति मित्र का जीवन सबके लिए प्रेरणा का स्रोत

 

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाक्यमुनि बौद्ध विहार, मवई पड़ियाना, सरोजिनी नगर, लखनऊ में किया गया। इस मौके पर विधान परिषद के कई सदस्य, सरकारी प्रशासन के अधिकारी, बौद्ध अनुयायी और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उन्हें विदाई दी।

इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भदंत शांति मित्र के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भदंत शांति मित्र का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका पूरा जीवन बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार और समाज सेवा के लिए समर्पित था। वह बौद्ध धर्म के अत्यधिक जानकार होने के साथ-साथ एक सरल हृदय व्यक्ति भी थे। भगवान तथागत बुद्ध को उन्हें अपने चरणों में स्थान देना चाहिए।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने श्रद्धेय भदंत शांति मित्र के अंतिम दर्शन किये और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये। उन्होंने कहा कि भदंत शांति मित्र ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा, एकता, भाईचारा और धर्मनिरपेक्ष समाज की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान विकास की ओर अग्रसर रहा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।’

यह भी पढ़ेंः-मेरठ ब्लास्ट मामलाः अब तक पांच लोगों की मौत, मौके पर जांच करने पहुंची एटीएस

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल एवं लालजी प्रसाद निर्मल, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, बौद्ध संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल सिंह गिरोह युद्ध, इसके अलावा बौद्ध संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी, बौद्ध भिक्षु, श्रद्धालु, उपासक, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version