Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशडिप्टी सीएम का ऐलान, 80 लाख स्वयं सहायता समूहों की दीदियां भी...

डिप्टी सीएम का ऐलान, 80 लाख स्वयं सहायता समूहों की दीदियां भी सुनेंगी ‘मन की बात’

 

लखनऊः मन की बात की 100वीं कड़ी को यादगार बनाने की अपील करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम से गुमनाम नायकों को पहचान और सम्मान मिला है । मन की बात में ऐसे वीरों का जिक्र था, जिन्हें मन की बात कार्यक्रम से वैश्विक स्तर पर पहचान मिली । उन्होंने बताया कि राज्य के 80 लाख स्वयं सहायता समूहों की दीदियां भी मन की बात कार्यक्रम सुनेगी ।

उन्होंने कहा कि आकाशवाणी ने इस कार्यक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । आधे घंटे का यह एपिसोड करोड़ों लोगों को देश के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित करता है । इस मंच के माध्यम से देश की शक्ति को संगठित करने का कार्य किया गया है ।

राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को गांव- गांव तक ऐतिहासिक बनाने की पहल की है । श्री मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रविवार को रेडियो पर होने वाले’ मन की बात’ कार्यक्रम में यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं को शामिल किया जाए । साथ ही मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को भी मन की बात में प्रधानमंत्री के विचारों को सुनकर नवाचार की ओर उन्मुख होना चाहिए और कुछ नया करना चाहिए ।

उन्होंने बताया कि मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारियों को 30 अप्रैल को मन की बात सुनने में स्वयं सहायता समूहों की लगभग 80 लाख दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं । ग्रामीण क्षेत्र जागरूक हो सकते हैं और लाभान्वित हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ेंः-साइबर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 गिरफ्तार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता से सतत संवाद बनाए रखने के लिए नरेंद्र मोदी विभिन्न माध्यमों से लोगों के विचारों को महसूस कर रेडियो के माध्यम से देशवासियों से साझा करते हैं । उन्होंने कहा कि अब तक प्रसारित हुए इस कार्यक्रम के 99 एपिसोड में मोदी ने सबसे ज्यादा बार यूपी में हो रहे सकारात्मक कार्यों, खास और गुमनाम शख्सियतों का जिक्र किया है । इसलिए इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर प्रदेश के लोगों में खासा उत्साह, उमंग और उत्सुकता है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें