Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउपमुख्यमंत्री बोले- जनता की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें अधिकारी

उपमुख्यमंत्री बोले- जनता की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें अधिकारी

keshav-prasad-maurya

एटाः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को एटा के कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही करें। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यालय में जन प्रतिनिधियों को पूरा सम्मान देना चाहिए, उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। तहसील स्तर पर एसडीएम व सीओ अपने क्षेत्रीय विधायक के साथ बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें। थाने व तहसील में आने वाले हर फरियादी की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के अंदर जो भी विकास एवं निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें तेजी लायी जाये। यदि कहीं कोई समस्या हो तो जल्द अवगत करायें। बजट की कोई कमी नहीं है, सभी अधिकारी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्युत विभाग द्वारा जिला मुख्यालय, तहसील एवं ग्राम स्तर पर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाये। बिजली विभाग आम जनता से जुड़ा विभाग है, ओवर बिलिंग किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। 1 अप्रैल 2023 के बाद निजी ट्यूबवेलों के विद्युत बिलों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, ट्यूबवेलों के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं।

यह भी पढ़ेंः-डिज्नी प्लस ने लगाई ये रोक, 1 नवंबर से यूजर्स नहीं…

लाभार्थीपरक योजनाओं का हो बेहतर क्रियान्वयन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर ऋण मिले। सिंचाई विभाग को सभी नहरों में अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराया जाए। बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री ने सरदार भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जिले में चल रहे विकास कार्यक्रमों को युद्ध स्तर पर गति दी जायेगी। जन प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर जिले के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें