उप मुख्यमंत्री बोले- राज्य में कांग्रेस शासन में हुई सबसे ज्यादा लूट

0
62

भिवानी: भिवानी पहुंचे हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में हरियाणा में जितनी लूट हुई, इतनी लूट इतिहास में ना कभी पहले हुई और ना आगे होगी। साथ ही किसानों द्वारा फिर से आंदोलन की तैयारी पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केस भी वापस ले रही है और हर फसल एमएसपी पर खरीद रही है।

दुष्यंत चौटाला शनिवार को भिवानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देवीलाल सदन में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

सबसे पहले दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता डॉ. अजय चौटाला की रिहाई पर कहा कि नौ साल बेवजह का कष्ट काटा है। अब हर कार्यकर्ता, संगठन व पार्टी में जोश है। उन्होंने कहा कि नागालैंड की तर्ज पर कोर्ट से अनुमति मिली तो डॉ. अजय चौटाला 2024 में चुनावी मैदान में होंगे। बुढ़ापा पेंशन को लेकर उठ रहे सवालों व देरी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड के कारण जो दिक्कतें आईं, उन्हें सरकार दूर कर रही है, लेकिन दो लाख रुपये आय का जो कोड लगा वो अब नहीं, साल 2012-13 में लगा था। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दो लाख आय वाले कोड को भी रिवाइज करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा गठबंधन सरकार में भय, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व लूट बढ़ने के आरोपों पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज में जो लूट हुई वो हरियाणा के इतिहास में ना पहले कभी हुई और ना आगे होगी। उन्होंने बेरोजगारी पर कहा कि रोजगार के नए अवसर लाने के 75 फीसदी आरक्षण को कुछ नेताओं ने इंडस्ट्री एसोसिएशन के बहाने कोर्ट में चैलेंज किया है पर सरकार मजबूती से अपना पक्ष रख रही है।

यह भी पढ़ेंः-बिधाननगर मतदान केंद्र में उम्मीदवारों में हाथापाई, टीएमसी पर लगे ये गंभीर आरोप

किसानों द्वारा एक बार फिर आंदोलन की तैयारी व महापंचायत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार केस वापस ले रही है। केवल रेप मर्डर व सुसाइड के पांच केस वापस नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर फसल की खरीद एमएसपी पर हो रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मंडी भी बनाई जाती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)