Home उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा, बोले-घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा...

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा, बोले-घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा की होगी जमानत जब्त

keshav-prasad-maurya

मऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है। आने वाली 5 तारीख को घोसी विधानसभा के मतदाता अपने मतदान से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। हमारा एक-एक कार्यकर्ता विरोधियों के दस-दस कार्यकर्ताओं पर भारी है। हमारी सरकार में हर जाति, हर वर्ग का हित सुरक्षित है। भाजपा सरकार में शोषित और वंचित वर्ग के साथ न्याय होता है, जबकि अन्य विपक्षी दल इन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यह उपचुनाव आने वाले समय में बड़ा संदेश देने वाला है। केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में सैफई के विकास को प्रदेश का विकास माना जाता था, जबकि हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। आप सभी संकल्प लें कि अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर प्रतिद्वंद्वी की जमानत जब्त करा देंगे। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार की उपलब्धियां देश-दुनिया में चर्चा और शोध का विषय बन गयी हैं। चुनाव प्रचार में विरोधी गुमराह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें उन्हें जवाब देकर निरुत्तर करना है। यह विकास राष्ट्रवाद और अधिकारों की लड़ाई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि यहां का सामान्य कार्यकर्ता आगे बढ़कर बड़े पदों की शोभा बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक इतने उत्साह से वोट करें कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाये।

बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस जनसभा में मौजूद भीड़ इस बात का सबूत है कि इस चुनाव में हर बूथ पर कमल का झंडा लहराएगा। उपचुनाव में हर वर्ग और हर जाति का वोट कमल को मिलने जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने आह्वान किया कि आगामी मतदान के दिन हर घर, हर गांव से भारी मतदान हो। घोसी विधानसभा के हर मतदाता ने मन बना लिया है कि भाजपा को वोट देकर विकास की सरकार को मजबूत करना है।

ये भी पढ़ें..रोल्स रॉयस-टैंकर टक्कर: कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू को जांच…

इस अवसर पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यहां मौजूद हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह स्वयं और अपने पड़ोसियों को मतदान स्थल तक ले जाए और हमारे प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि दूसरों को दलबदलू कहने वाले समाजवादी पार्टी के लोग सबसे बड़े दलबदलू हैं। जिन लोगों ने सपा की सरकार बनाने में सहयोग किया, उन्हें सपा के लोगों ने धोखा दिया। पिछड़ों के नाम पर सपा के लोगों ने सिर्फ एक जाति का भला किया और अन्य जातियों को धोखा दिया। सुभासपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी पचास हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे।

वहीं डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आज समय चुनावी भाषण सुनने का नहीं बल्कि अपनी भाषा में वोट मांग कर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का है। यह चुनाव हर कार्यकर्ता लड़ रहा है। भाजपा सरकार में हमारे लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है और मिलेगा। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस विशाल जनसभा को देखकर विरोधी हताश हो जाएंगे, अब यहां से उठी आवाज निश्चित तौर पर दारा सिंह चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने में मदद करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version