BSP Candidates List, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बसपा ने 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। हालांकि, बीएसपी ने अलीगढ़ की खैर सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है ।
BSP Candidates List: यहां देखे पूरी लिस्ट
बसपा द्वारा लिस्ट के मुताबिक अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, कानपुर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपक तिवारी और गाजियाबाद से परमानंद गर्ग को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ेंः- BJP Candidate List: यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
13 नवंबर को होंगे मतदान:-
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी बसपा यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया था कि उनकी बसपा महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।