Home उत्तर प्रदेश एक्शन मोड में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मरीज बनकर जिला अस्पताल की परखी...

एक्शन मोड में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मरीज बनकर जिला अस्पताल की परखी हकीकत

बाराबंकीः राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवा मरीजों को मिल रही है कि नहीं इसकी जमीनी हकीकत को जानने के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक साधारण मरीज बनकर जिला अस्पताल में पहुंच गये। यहां पर कई प्रकार की मिली खामियों को लेकर उनका पारा चढ़ गया और सीएमएस को जमकर फटकर लगाई। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद ब्रजेश पाठक पूरे एक्शन मोड में हैं।

सरकार की मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं जनता तक पहुंच रही हैं कि नहीं, इसको लेकर वे राजधानी लखनऊ से लेकर आसपास के जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को उप मुख्यमंत्री पाठक साधारण मरीज बनकर लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया फिर घूमकर पूरे अस्पताल का अकेले ही निरीक्षण करने लगे। जब इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को हुई तो चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी, अल्ट्रासाउंड में डॉक्टर के नदारद होना, दीवारों पर मकड़ी के जाले, कोविड हेल्प डेस्क ठप होने और उसके अंदर टूटी कुर्सियों को देखकर उप मुख्यमंत्री का पारा सातवें असमान में चढ़ गया।

ये भी पढ़ें..बैसाखी पर्व पर बीजेपी नेताओं ने नवराज संधू के गीतों पर…

उन्होंने यहां के सीएमएस को फटकार लगाते हुए अल्ट्रासाउंड में नदारद डॉक्टर के बारे में पूछा। इस पर सीएमएस ने बताया कि आज डॉक्टर कोर्ट गये हैं, लेकिन जब उप मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन के महामंत्री से कोर्ट के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कोर्ट में सत्यता कुछ और निकली। इसके बाद सीएमएस बगलें झांकने लगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version