उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

देवरिया कांड : घायल अनमोल दुबे से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, देखते ही फफक कर रोने लगा मासूम

Deoria-murder-CM-Yogi Deoria Murder- गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। इस दौरान मंगलवार को वह बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (BRD) पहुंचे और देवरिया में हुए नरसंहार में घायल अनमोल दुबे (10) से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया। अपने पिता सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के पांच सदस्यों की हत्या देखने वाले इस मासूम को सोमवार को रुद्रपुर पुलिस ने मरणासन्न हालत में यहां भर्ती कराया था। गंभीर मानसिक आघात के कारण मासूम बच्चा डरा-सहमा हुआ है। वहीं सीएम योगी के नाम पूछने पर उसने अनमोल बताया और फफक कर रोने लगा।

सीएम ने चिकित्सकों को दी सख्त हिदायत 

सीएम ने कहा, घबराओ मत इलाज चल रहा है। इसके अलावा सीएम ने चिकित्सकों को अच्छा इलाज करने की हिदायत दी। उन्होंने चिकित्सकों से साफ शब्दों में कहा कि अनमोल के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बेहतर से बेहतर सुविधा दें और अनमोल का अच्छी तरह से इलाज करें। दरअसल सीएम योगी आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम योगी ने देवरिया की घटना में घायल बच्चे के अलावा डेंगू और मलेरिया से पीड़ित लोगों का भी हाल जाना। ये भी पढ़ें..जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन दहशतगर्द घिरे deoria-murder

देवरिया में लोगों की हुई हत्या

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बदले दूसरे पक्ष ने बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। उनके बेटे गांधी, जिनका जन्मदिन 2 अक्टूबर को था, की भी हत्या कर दी गई। उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है और उसका बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (BRD) में इलाज चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे)