प्रदेश उत्तर प्रदेश

Deoria: मौत का कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की मौत

deoria-lightning देवरियाः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसने के कारण 10 लोगों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित निवासी इंद्रजीत सोनकर का बेटा प्रह्लाद सोनकर (16) लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था। वह जामुन के पेड़ के पास लघुशंका कर रहा था, तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते प्रह्लाद इसकी चपेट में आकर बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पोते प्रह्लाद की मौत की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती उसके दादा शीतल की तबीयत और बिगड़ गई। जब तक डॉक्टर पहुंचे तब तक उसकी भी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीसरी घटना में सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी निवासी संदीप यादव (20) पुत्र बृजेश यादव रविवार को धान की सिंचाई कर रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे वह खेत में बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें..अस्थमा के रोगियों का जरूरी और अहम दोस्त है इनहेलरः डॉ.... वहीं एकौना थाना क्षेत्र के हड़हा निवासी उमा शंकर के पुत्र पंकज यादव (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिकेश यादव (14) पुत्र राजेश यादव, विकाश चौधरी (18) पुत्र प्रेम चौधरी, विश्वजीत यादव (16) पुत्र राजमन यादव, सत्यम यादव (15) पुत्र जवाहर यादव, शिवशंकर चौधरी (19) पुत्र रवींद्र चौधरी, राम संकल चौधरी। (55) पुत्र बद्री चौधरी, निखिल यादव (16) पुत्र हीरा लाल यादव, रामाधार चौधरी (70) पुत्र राम बहाल, अक्षयवर यादव (45) पुत्र केदार यादव, रामलाल यादव (55) पुत्र प्रभु यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)