उत्तर प्रदेश Featured

Deoria: दो दारोगा सहित 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 38 नए पुलिसकर्मी को मिली तैनाती

up-police देवरियाः पुलिस अधीक्षक ने रविवार को दो दारोगा सहित 11 पुलिसकर्मियों (policemen) को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात चार इंस्पेक्टर समेत 38 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दी है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सदर कोतवाली के सेंट्रल पुलिस चौकी प्रभारी बलराम सिंह और बनकटा में तैनात दरोगा रामविलास सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा अभियोजन कार्यालय में तैनात संजय चौबे, नरेन्द्र कुमार,आरक्षी विकेश गुप्ता,भटनी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मदन मोहन राय,शब्बीर खां,भलुअनी में तैनात आरक्षी अजीत कुमार, संतोष यादव,चन्द्रशेखर कुमार सोशल मीडिया सेल में तैनात आरक्षी हिमांशु कसौधन को लाइन हाजिर किया गया है। ये भी पढ़ें..Eye Flu: स्कूलों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, डीईओ ने जारी किए दिशा-निर्देश उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन (policemen) में तैनात इंस्पेक्टर श्रीराम यादव और विनय कुमार यादव को क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह को प्रभारी वीआईपी सेल और मधुसूदन दीक्षित को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात 34 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को थाने और कार्यालय में तैनात किया गया है। एसपी ने कुल 64 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, जिसमें इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)