Deoghar Shravani Mela 2023: सम्मानित किए गए 506 पुलिसकर्मी, 39 निलंबित

0
24

deoghar-shravani-mela-2023

देवघर: देवघर श्रावणी मेला (Deoghar shravani mela 2023) के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही ड्यूटी में लापरवाह और अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त 506 पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है, जबकि अस्थायी टीओपी, रूट लाइन और विधि व्यवस्था में लगे 39 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

श्रावणी मेले (Deoghar shravani mela 2023) के लिए बनाए गए अस्थायी ओपी, ट्रैफिक ओपी और रूट लाइनिंग में तैनात कई पुलिसकर्मियों को अनुपस्थित रहने, शराब पीकर ड्यूटी करने, लोगों को भड़काने समेत कई आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले जवानों में रांची, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, गिरिडीह, लोहरदगा, जामताड़ा, गढ़वा, देवघर, विशेष शाखा, ट्रेनिंग सेंटर नेतरहाट के पुलिसकर्मी शामिल हैं। सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी बोकारो और सिमडेगा से निलंबित किये गये हैं।

ये भी पढ़ें..Palamu: अस्पताल में कोबरा लेकर पहुंचा युवक, डाॅक्टरों के उड़े होश

देवघर श्रावणी मेला (Deoghar shravani mela 2023) ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिसकर्मी ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हर्ष राज सिन्हा और पवन कुमार यादव को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें शामिल विभिन्न जिलों से मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को एक-एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। इनमें एसआई विजय कुमार किंडो, कांस्टेबल निरंजन उरांव, अनिल कुमार साहू, राजू साहू और अमर कुमार के नाम शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)