देश Featured

Kanwar Yatra: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, 17 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार

Kanwar Yatra-Baidyanath Dham देवघरः सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम ( Baidyanath Dham) मंदिर में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु रात 12 बजे से ही कतार में खड़े है। श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर, श्रद्धालुओं के रंग से बाबा मंदिर परिसर सराबोर हुआ। कांवरियों का हुजूम घुमावदार रास्ते से करीब 17 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ पहुंच चुका है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक रविवार देर रात से ही मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सरकारी पूजा के पश्चात श्रद्धालु अहले सुबह चार बजकर 26 मिनट से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे। सम्पूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग पॉइंट व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी उपस्थित हैं । श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे है । सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। ये भी पढ़ें..भारी बारिश और बाढ़ से बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें, IMD ने जारी की चेतावनी

​सीसीटीवी से रखी जा रही पूरे मेला क्षेत्र पर नजर

Deodhar: Inundation of kanwariyas gathered in Baba Baidyanath Dham कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कर रहे हैं। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। स्वास्थ्य शिविर एवं ओपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में कार्यरत है। एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रख रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए उपायुक्त स्वयं लगातार मंदिर परिसर एवं रूट लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)