अररिया: जिले में डेंगू (dengue) का प्रकोप जारी है। जिले में अब तक कुल 17 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 13 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में डेंगू के 04 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से एक की तबीयत खराब होने पर उसे प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। शेष तीन मरीज अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीजों को सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करवा रहा है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल डेंगू (dengue) के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसको लेकर डेंगू संक्रमण (dengue) से पीड़ित सभी मरीजों के घर के आसपास 500 मीटर के दायरे में फॉगिंग करायी जा रही है। सभी संक्रमित व्यक्तियों के घरों में फॉगिंग का काम पूरा कर लिया गया है। डेंगू मरीजों की लाइन लिस्ट तैयार कर ली गई है। मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जा रहा है, ताकि उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके।
ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बिहार की इस सीट से लड़ेंगे…
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर छिड़काव किया जा रहा है। पहले विभाग के पास उपलब्ध एक ही फॉगिंग मशीन से काम चलाना पड़ता था। इसकी कमी को देखते हुए विभागीय स्तर पर चार फॉगिंग मशीनें खरीदी गयी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)