डेयरी में मिला डेंगू का लार्वा, चालान से भड़के मालिक ने तोड़े अधिकारी के दांत

0
11

 

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक डेयरी में दूध के टोकरे में डेंगू का लार्वा मिला। जांच के बाद डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) ने एमसीडी इंस्पेक्टर से कहकर डेयरी मालिक का चालान करवाया। इस बात पर डेयरी मालिक नाराज हो गया। उसने अचानक डीबीसी पर हमला कर दिया।

अधिकारी के तोड़े दांत

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उमेश चंद (55) ने तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित डीबीसी रवींद्र कुमार (43) को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हमले के दौरान रवींद्र के छह दांत टूट गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रवीन्द्र को अस्पताल ले जाया गया।

खांगाले जा रहे सीसीटीवी

पुलिस ने इलाज के बाद रवींद्र का बयान लेकर आरोपी डेयरी मालिक उमेश चंद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, ड्यूटी के दौरान हमला करने, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-ED के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सेंथिल बालाजी, मद्रास HC के फैसले को दी चुनौती

पुलिस के मुताबिक, रवींद्र परिवार के साथ नंद नगरी इलाके में रहते हैं। रवीन्द्र दिल्ली नगर में डीबीसी के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वह वार्ड नंबर-218, सुंदर नगर में तैनात हैं। सोमवार को रवींद्र मच्छरों और डेंगू की जांच के लिए एम-ब्लॉक, सुंदर नगरी पहुंचे जांच के दौरान दूध के टोकरे में काफी मात्रा में डेंगू का लार्वा मिला। रवींद्र के कहने पर एमसीडी इंस्पेक्टर रामेश्वर दत्त ने डेंगू का लार्वा मिलने पर उमेश का चालान कर दिया। इस बात पर उसे गुस्सा आ गया। फिर रवीन्द्र से सरकारी रजिस्टर छीनकर फाड़ दिया। बाद में साथियों के साथ मिलकर डीबीसी की जमकर पिटाई की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)