सड़कों की मरम्मत को लेकर विधायक ने किया चक्काजाम, जाम से परेशान रहे लोग

0
14

protest-in-chhattisgarh

धमतरी: शहर की खराब सड़कों को लेकर बिफरी विधायक रंजना साहू (Ranjana sahu) और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत कराने का लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस द्वारा विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है। हाईवे पर लगातार दो घंटे तक लगे जाम से हर वर्ग परेशान रहा। उधर, पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा रहा, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

5 अगस्त को धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना साहू (Ranjana sahu) के नेतृत्व में भाजयुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रत्नाबांधा चौक के पास नेशनल हाईवे पर सुबह 12 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया। विधायक रंजना साहू (Ranjana sahu) खुद खराब सड़क को लेकर चक्काजाम में बैठी थीं और नारेबाजी कर रही थीं। इस दौरान भाजयुमो और भाजपा नेताओं की भीड़ ने चक्काजाम में शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया, जिससे वाहन चालकों और लोगों की परेशानी बढ़ गयी। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि नाकाबंदी के दौरान एंबुलेंस, स्कूल बसों और जरूरतमंदों को सड़क पार करने की इजाजत थी, लेकिन ज्यादातर फंसे हुए लोग नाकाबंदी से परेशान होते रहे।

ये भी पढ़ें..CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट

सड़क मरम्मत को तरसती जनता

चक्काजाम के दौरान विधायक रंजना साहू (Ranjana sahu) ने कहा कि धमतरी की जनता सड़क मरम्मत के लिए तरस रही है. वे जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। 4 अगस्त को स्कूली बच्चों की कार गड्ढे के कारण पलट गई, जिससे बच्चे घायल हो गए। इसके अलावा आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसके बाद भी राज्य सरकार सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है, जो जनता के लिए जानलेवा बन गई है। चक्काजाम के दौरान महिला एएसपी मधुलिका सिंह ने विधायक रंजना साहू को उठाने की कोशिश की, तो विधायक बिफर गई। दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। विधायक रंजना साहू से पीडब्ल्यूडी के ईई संतोष नेताम ने चर्चा की और सड़क मरम्मत करने लिखित में आश्वासन दिया, इसके बाद ही चक्काजाम खत्म हुआ और सड़क पर लोगों की आवाजाही हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)