लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने शनिवार को फिरोजाबाद में कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को धीरे-धीरे खत्म कर रही है, लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। अगर 2024 में फिर से बीजेपी सत्ता में आती है तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, फिर चुनाव होने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव शनिवार को सुहाग नगर में पार्टी द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धीरे-धीरे नौकरियों में आरक्षण देने की प्रथा को खत्म करने का काम कर रही है, जब सारी नौकरियां निजी क्षेत्र में चली जाएंगी तो आरक्षण कहां से मिलेगा। सरकार दावा कर रही है कि हमने 70 हजार नौकरियां दी हैं, जबकि हकीकत यह है कि सरकार ने नौकरी करने वालों को सर्टिफिकेट देकर स्थाई करने का काम किया है, जो नौकरी देने के नाम पर जनता को गुमराह करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया जा रहा है, जिससे हर कोई डरा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति दोषी है तो उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए, अदालत का फैसला सर्वमान्य है लेकिन राज्य सरकार अपने फैसले के मुताबिक घरों पर बुलडोजर चला रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव विपक्षी एकता से लड़े जाएंगे, उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।
यह भी पढ़ें-बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भी अपनी पीठ थपथपाना आश्चर्यजनक : भाजपा
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, हत्याएं और बलात्कार रोज हो रहे हैं। यह सरकार घटनाओं को नजरअंदाज कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त मानने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में अगर हमारे पुराने कार्यकर्ता और पार्टी कार्यकर्ता सभी मिलकर काम करेंगे तो हमारी पार्टी 2024 का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सभी जगह हार रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)