लद्दाख: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर दो नवंबर को हो रहे बंद को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के कई संगठन समर्थन कर रहे हैं। लद्दाख बंद के समर्थन में आए संगठनों में मर्चेंट एसोसिएशन, ऑल लद्दाख ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रेवल एंड टूरिस्ट एलायंस, लद्दाख टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, टूर ऑपरेटर, होटल, टैम्पो ट्रैवलर्स, लद्दाख बस ट्रक, बेरोजगार युवा संगठन, नंबरदार एसोसिएशन मुख्य है।
लद्दाख एपेक्स बाडी व कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के आह्वान पर लद्दाख बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को लेह व कारगिल जिलों के विभिन्न संगठनों से बैठकों का दौर जारी रहा। इस दौरान पूर्व मंत्री छेरिंग दोरजे की अध्यक्षता वाली कोर कमेटी के सदस्यों ने नसीर हुसैन मुंशी, पूर्व सांसद थुप्स्तन छिवांग, पदमा स्टेंजिन, थिनलेस आंगमो, कमर अली अखनूर, असगर अली करबलई व सज्जाद कारगिली ने मंगलवार को अपने-अपने स्तर पर संगठनों से बैठकें करके लद्दाख बंद की तैयारियों के बारे में चर्चा की।
ये भी पढ़ें-इलाज के दौरान चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ कैदी, पुलिसकर्मी…
भाजपा को छोड़ लद्दाख के अन्य सभी राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक दल भी लद्दाख को राज्य बनाने की मांग पर एकजुट हैं। बुधवार को लेह व कारगिल में लद्दाख के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन होने की भी संभावना जताई जा रही है। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने के साथ ही इसे संविधान के छठे शेड्यूल के दायरे में लाने, सिक्किम की तर्ज पर लद्दाख में विधानसभा का गठन करने, सरकारी नौकरियों में सिर्फ लद्दाख के युवाओं की नियुक्ति करने व लद्दाख के लिए दो संसदीय सीटें सृजित करने की मांग शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…