यमुनानगर: क्षत्रीय सम्राट महाराजा अनंगपाल तोमर, सम्राट मिहिर भोज, सम्राट पृथ्वीराज चौहान व अन्य राजपूत महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ करने के विरोध में शनिवार को समस्त राजपूत समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री मंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा।
समस्त राजपूत समाज यमुनानगर के जोगिंदर चौहान, जोनी राणा, विकास राणा, मुकेश राणा, यशप्रताप, रामसिंह, विनोद व जितेंद्र राणा का कहना था कि कुछ लोग पिछले वर्षों से गुर्जर व अन्य समाज के लोग राजपूत इतिहास को तोड़-मरोड़कर व वीर महापुरुषों की जाति बदलकर अपना पूर्वज बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर यमुनानगर में गुर्जर प्रतिहार लिखी हुई सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर चुके हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अब अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के द्वारा हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गांव अंनगपुर में दिल्ली के सम्राट महाराजा अंनलपाल तोमर (तंवर) व सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार सम्राट बताकर आने वाली आठ अगस्त को उनकी प्रतिमाओं का प्रस्तावित अनावरण केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व अन्य गुर्जर नेताओं के द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-भारतीय खुफिया एजेंसी ने चीन की बड़ी साजिश का किया भंडाफोड़,…