अजीत पवार ने नागपुर शीतकालीन सत्र के लिए की तीन हफ्तों की मांग, 19 दिसंबर से शुरू होगा अधिवेशन

23

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने मराठवाड़ा और विदर्भ के न्याय के लिए कम से कम तीन सप्ताह का नागपुर शीतकालीन सत्र आयोजित करने की मांग की है। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से नागपुर में आयोजित होने जा रहा है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण मिलने के बाद नागपुर में यह पहला अधिवेशन होगा। विधानमंडल सलाहकार समिति की मंगलवार को हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने मांग की कम से कम अधिवेशन तीन सप्ताह तक चलाया जाए, ताकि हम विदर्भ और मराठवाड़ा के मसलों का हल निकाल सकें।

ये भी पढ़ें..कोर्ट में सुनवाई से पहले सुषमा बड़ाइक पर चलीं गोलियां, IPS पर लगाया था रेप का आरोप

नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने यह भी कहा कि मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का अमृत पर्व सभी दलों की भागीदारी से भव्य रूप से मनाया जाए। इस बीच नेता प्रतिपक्ष की मांग पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सत्र के दौरान नागपुर में अगली बैठक में इस संबंध में निर्णय लेने पर सहमत हुए।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को महाराष्ट्र विधान भवन में हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात सहित सभी संबंधित लोग उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)