प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

बाजार में फिर बढ़ी मास्क व सैनिटाइजर की मांग, 35 हुए एक्टिव मरीज

covid-cases-raise धमतरी: कोरोना संक्रमण जिले में बढ़ता ही जा रहा है। नगरी ब्लाक सबसे ज्यादा प्रभावित है। पांच अप्रैल को यहां एक साथ फिर आठ मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो चुका है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग अब मास्क व सैनिटाइजर का पुन: उपयोग करने लगे हैं, इससे बाजार में इसकी मांग बढ़ गई है। धमतरी ग्रामीण, धमतरी शहर और नगरी ब्लाक में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। नगरी में कोरोना मरीजों की संख्या अब 33 हो चुका है। जबकि धमतरी शहर में एक और धमतरी ग्रामीण भी एक एक्टिव मरीज है। पांच अप्रैल को नगरी ब्लाक में आठ कोरोना पाजिटिव एक साथ मिले हैं। नगरी ब्लाक में सबसे ज्यादा संक्रमण है, यहां हर रोज कोरोना मरीज मिल रहे हैं, इससे संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं कुरूद और मगरलोड ब्लाक सुरक्षित है। धमतरी जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद लोग सतर्क हो गए है। स्कूलों में तो मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार आने पर स्कूल नहीं आने मना किया गया है। ये भी पढ़ें..बस में यात्री से पुलिस ने बरामद किए पांच करोड़, सूचना पाकर गुमला पहुंची... कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद बिना मास्क अस्पताल में भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं लोग सावधानी बरतते हुए मास्क लगा रहे हैं, एक बार फिर मेडिकल व अन्य दुकानों में मास्क की मांग बढ़ गई है, इसे देखते हुए मेडिकल संचालक मास्क की मांग रायपुर से कर रहे हैं। मास्क व सैनिटाइजर पुन: स्टाक कर रहे हैं, ताकि लोगों की मांग पर बेच सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)