Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबंगाल में हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने...

बंगाल में हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कोलकाताः योगक्षेमा नाम के एक सामाजिक संगठन ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार से सुरक्षा उपलब्ध कराने मांग की है। बुधवार को सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकत की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद भड़की हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की गई है।

संगठन के सचिव निर्माल्य भट्टाचार्य ने बताया कि चुनाव बाद जिस तरह से पूरे राज्य में हिंसा हुई है वह लोकतंत्र प्रेमियों को चिंतित करने वाली है। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने जिस तरह से बंगाल में हिंदू आबादी पर बर्बर हमले किए हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा वह अचंभित करने वाला है। यह बंगाल की संस्कृति नहीं रही है।

संगठन की ओर से राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से नक्सल आंदोलन के दौरान राज्य पर कब्जा के लिए रक्तरंजित खेल खेला गया उसी तरह से बंगाल में बहुमत से सरकार बन जाने के बावजूद उसके समर्थक एक समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों के साथ बर्बर हिंसा की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले-विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करे सरकार

इस पर तत्काल लगाम लगनी चाहिए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राज्य में भड़की हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। केन्द्र सरकार हिंसा में गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देने और मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने केन्द्र सरकार से राज्य में हिंसक घटनाओं को भी रोकने की मांग की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें