Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव को 'भारत रत्न' देने की उठी मांग, राष्ट्रपति...

‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव को ‘भारत रत्न’ देने की उठी मांग, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

mulayam-singh-yadav

नई दिल्लीः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव को अब भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति को खत लिखकर नेताजी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेस वे के नाम पर करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें..पुलिस के हत्थे चढ़ा दुर्दांत सीरियल किलर, महज 3 घंटे में की थी 22 बच्चों समेत 36 लोगों की हत्या

आईपी सिंह ने कहा समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय आदरणीय नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। मेरा राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अबिलंब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। गरीबों के मसीहा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो भारत रत्न की शोभा बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही साथ मेरा सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एक्सप्रेसवे’ रखा जाए। ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए पत्र मे लिखा गया है कि समाज के जिस वंचित और शोषित वर्ग के लिए नेताजी ने संघर्ष किया, उस वर्ग की पीड़ा और दर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। नेताजी ने आजीवन एक ऐसे सक्षम समाज हेतु संघर्ष किया जहां सभी को बराबरी का मौका मिले। एक ऐसा समाज जो शहर गांव, अमीर-गरीब, हिंदू-मुसलमान, अगड़ा-पिछड़ा, सभी को एक धागे में पिरो कर एक सशक्त भारत का निर्माण करे।

बीते सोमवार को मुलायम सिंह यादव की गुरुग्राम के अस्पताल मेदांता में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे सैफई के एक पिछड़े परिवार में जन्म लेने वाले नेताजी लगभग 6 दशकों तक देश की राजनीति का केंद्रबिंदु बने रहे। 8 बार विधायक, 7 बार संसद, 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार भारत के रक्षा मंत्री रह चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें