सोशल मीडिया पर उठी Jubin Nautiyal की गिरफ्तार की मांग, जानें विरोध की वजह

0
64

मुंबईः मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का नाम इस समय ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है और उनके गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। दरअसल, जुबिन अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में 23 सितंबर को होने वाले कॉन्सर्ट की जानकारी लिखी है।

इस पोस्टर को एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। ग्रेट जॉब जय सिंह। आपकी शानदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं। इस ट्वीट में ऑर्गेनाइजर जय सिंह के नाम की वजह से सिंगर को ट्रोल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जय सिंह एक वॉन्टेड बदमाश है, जिसकी तलाश चंडीगढ़ पुलिस पिछले 30 साल से कर रही है।

ये भी पढ़ें..Aaron Finch: टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच…

एक वॉन्टेड के जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट से जुड़े होने की वजह से सोशल मीडिया पर ‘अरेस्टजुबिननौटियाल’ जमकर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने आरोप लगाया है कि देशद्रोही के कॉन्सर्ट को करना देश के खिलाफ है, इसलिए जुबिन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…