Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग , दो अस्पतालों...

Haridwar News : झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग , दो अस्पतालों पर लगा जुर्माना , एक लैब सील

Haridwar News : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रूड़की के कई अस्पतालों में छापामारी करते हुए कार्यवाही की है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के दौरान निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं टीम ने खामियां मिलने पर दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया और एक अस्पताल और लैब को सील किया।

झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग

उल्लेखनीय है कि, बीती रात गुलाब नगर में महिला की मौत के बाद लोगों ने अस्पतालों की जांच के साथ फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की। इसी मांग को देखते हुए डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुलाब नगर स्थित माही अस्पताल में चेकिंग के बाद उसे सील किया। इसके साथ ही डायमंड अस्पताल पर दो लाख रुपये का और मेडविन अस्पताल पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही उसके पास एक लैब को सील किया।

ये भी पढ़ें: किसान मोर्चा ने कई मांगों को लेकर विधायक आवास पर किया जोरदार प्रदर्शन

दो अस्पतालों पर लगा जुर्माना , एक लैब सील  

गौशाला तिराहे के पास स्थित अस्पताल में छापेमारी की गई। इस दौरान खामियों को पूरा करने के लिए कुछ समय दिया गया। अगर कमियां पूरी नहीं हुई तो कारवाई की बात कही गई। डिप्टी सीएमओ अनिल वर्मा ने कहा कि, दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है और एक अस्पताल और लैब को सील किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें