श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग की टीम आज चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गई है। इस दौरान आयोग की टीम राजनीतिक दलों से मुलाकत करेगी। जिसको लेकर पीडीपी को छोड़ सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से मिलने पर सहमति जताई है। परिसीमन आयोग की टीम श्रीनगर, पहलगाम, किश्तवाड़ व जम्मू में नुमाइंदों से मिलकर फीडबैक लेगी। इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
सभी दलों को मिलेगा बात रखने का मौका
बता दें कि आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया के बारे में अपने विचार रखने के लिए प्रत्येक पार्टी को 20 मिनट आवंटित किए हैं। नेशनल कांफ्रेंस (NC) को शाम 5.10 बजे से शाम 5.30 बजे तक का समय दिया गया है। इस दौरान वह परिसीमन आयोग से कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-खत्म हो सकती है पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक, कैप्टन आज सोनिया से करेंगे मुलाकात
परिसीमन आयोग का शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक परिसीमन पैनल की 6 जुलाई को श्रीनगर, 7 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में और 8 जुलाई को जम्मू में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने की योजना है। आयोग जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की चल रही प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से मुलाकात करेगा। श्रीनगर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित प्रतिनिधिमंडलों से आयोग की मुलाकात होगी।