Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई झमाझम...

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, बढ़ी ठंड

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार सुबह से ही बारिश ( rain) हो रही है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है तो कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट आई है। बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है।

आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर घने बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है। आईएमडी के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश की संभावना है, इस संबंध में आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में दिन में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

Delhi Weather: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी

IMD के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) जारी है और इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी। इसके चलते पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। इससे ठंड और बढ़ेगी।

Weather-update

ये भी पढ़ेंः- Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम, 27-28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार

बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भारी बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है। बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा।

Delhi-NCR Weather:3 से 4 डिग्री तक गिरा तापमान

मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ भारी बारिश ( rain) का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी करीब 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद यह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया था। 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

UP-Weather-Update

बारिश के साथ कोहरे का साया

मौसम विभाग ने आगे कहा था कि 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। 30 दिसंबर को घना कोहरा रहेगा। हालांकि इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है। विभाग के अनुसार पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें