Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार, सड़क पर उतरी BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन

0
26
bjp-matka-phod-protest-in-delhi

Delhi Water Crisis, नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। राजधानीवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। इसी को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने मटका फोड़कर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम स्थित जल बोर्ड कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। मटका फोड़ प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने हाथों से खाली मटका फोड़कर अपना विरोध जताया। इस दौरान भाजपा ने  कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है, लेकिन इन लोगों ने हमेशा दूसरों पर आरोप लगाए हैं और कभी कोई काम नहीं किया।

वहीं दिल्ली के सदर बाजार में प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो कहां हैं। दिल्ली की जनता पानी की समस्या से परेशान है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है।

इस दौरान उन्होंने सदर बाजार के विधायक इमरान हुसैन पर भी हमला बोला। पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी ने कहा कि दिल्ली की जनता के पैसे से सदर बाजार में बोरिंग पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस बोरिंग पाइपलाइन में भी बड़ा घोटाला किया गया है। दिल्ली की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी।

ये भी पढ़ेंः- 73,000 करोड़ के घाटे में दिल्ली जल बोर्ड, भाजपा ने सरकार से मांगा जवाब

BJP नेताओं ने पानी को लेकर किया प्रदर्शन

संगम विहार के पास महरौली-बदरपुर रोड पर भी भाजपा नेताओं ने पानी की किल्लत के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर साउथ दिल्ली के नवनिर्वाचित सांसद रामवीर बिधूड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पानी के संकट को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमने पानी की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सोमवार को हम आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। अगर दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार जिम्मेदार है। उनके विधायक और मंत्री पानी चोरी करते हैं, वे पानी की बर्बादी नहीं रोक पाए। अगर लीकेज और चोरी रोक दी जाती तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता।

दिल्ली के कई इलाकों में पानी को लेकर मचा हाहाकार

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। जल संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है और दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)