spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरDelhi University: सीयूईटी से दाखिला लेने वाले नए बैच को पढ़ाया जाएगा...

Delhi University: सीयूईटी से दाखिला लेने वाले नए बैच को पढ़ाया जाएगा नया करिकुलम

नई दिल्लीः केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नए करिकुलम पर काम किया जा रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्सिस नए सिरे से डिजाइन कर रहे हैं। देश का सबसे बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Delhi University) ‘डीयू’ आगामी नए सत्र से नए अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क को लागू करने जा है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नया करिकुलम लागू किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मुताबिक के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए नया करिकुलम दो- तीन महीने में तैयार हो सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 (यूजीसीएफ) को पारित कर चुकी है। अकेडमिक काउंसिल भी इसे पारित कर चुकी। एनईपी 2020 द्वारा सुझाए गए सुधारों के आधार पर अंडरग्रेजुएट करिकुलम बनाया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से प्रवेश करने वाले छात्र इस नए पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे।

ये भी पढ़ें..पीएम इमरान खान का आज फिर इम्तिहान, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

देश की शिक्षा व्यवस्था में 6 अप्रैल से एक नया और बड़ा बदलाव हुआ है। 6 अप्रैल से विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों हेतु दाखिले की प्रक्रिया भी बदल गई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 12वीं के अंक कोई महत्व नहीं रखेंगे। अब तक 12वीं की मेरिट के आधार पर कॉलेजों में दाखिले होते रहे हैं। लेकिन अब छात्र एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरेंगे जिसके लिए यह फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।

यूजीसी के मुताबिक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी और परीक्षाएं 13 भाषाओं हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उड़िया, असमिया, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी में होंगी। इससे सभी क्षेत्र और वर्गों के छात्रों को समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीयूईटी के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हुए हैं और 6 मई तक जारी रहेंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निश्चित की गई थी, हालांकि अब इसमें विस्तार किया गया है।

सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन की कोई आयु सीमा तो नहीं रखी गई है हालांकि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। सीयूईटी के लिए पंजीकरण करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। यहां भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ छात्रों को छूट प्रदान की है। इस छूट के तहत वह छात्र भी सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें