Delhi Train Accident, नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। रेलवे की टीमें मालगाड़ी बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा करने में जुटी हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
बता दें कि दिल्ली कि यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर सुबह करीब 11:42 बजे हुआ। रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने ट्रैक पर किसी के हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया। मालगाड़ी में लोहे की चादर के रोल लादे हुए थे। बचावकर्मियों ने पटरी पर किसी के फंसे होने की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें..Delhi Liquor Case: कोर्ट में आज वर्चुअली पेश हुए अरविंद केजरीवाल, 16 मार्च को अगली सुनवाई
पिछले साल ट्रेन हादसे में 296 लोगों की गई थी मौत
बता दें कि देश में पिछले एक साल में कई रेल हादसे हो चुके हैं। पिछले साल 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में पूरी रफ्तार से दौड़ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मुख्य लाइन की बजाय लूप लाइन में घुस गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 1000 यात्री घायल हो गए थे। यह हादसा सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)