दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में PHD कोर्सेस में एडमिशन शुरू, आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

10

नई दिल्ली: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) में पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। केजरीवाल सरकार अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। इन संस्थानों में पीएचडी कोर्सों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई से 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र डीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 विभागों के 24 डिसिप्लिन में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा आतिशी ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार डीटीयू में 21वीं सदी के पीएचडी कोर्सेज द्वारा रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। इनमें एडमिशन लेने वाले छात्र अपने रिसर्च से तकनीक व उच्च शिक्षा को नई दिशा देंगे। इन छात्रों के रिसर्च से ही ऐसे रिसर्च भी सामने आएंगे, जो भविष्य में कई नए परिवर्तन लाएंगे।

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि PHD कोर्सों में एडमिशन लेने वाले छात्र किसी भी देश के टाॅप 1 फीसद एकेडमिक्स माइंडसेट में सम्मिलित होते हैं। इनके शोध ही तकनीक व एजुकेशन की दशा व दिशा निर्धारित करते हैं। इसलिए, दिल्ली सरकार छात्रों को अपने संस्थानों में बेहतर सुविधाएं देकर शोध के लिए एक अच्छा वातावरण देगी।

ये भी पढ़ें..केरल में कांग्रेस ने CM से एआई कैमरे के मुद्दे पर कहा अपना पक्ष रखने को

आवेदन के लिए इस लिंक पर करें क्लिक –

डीटीयू में पीएचडी कोर्सों में दाखिले के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। छात्र https://aarthi.dtu.ac.in/admissions2023 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों की स्क्रीनिंग कर इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून होगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी समस्या की स्थिति में आवेदक [email protected] पर ईमेल कर सकते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)