उत्तर प्रदेश Featured

Wrestlers protest: पहलवानों के मामले में बड़ा एक्शन, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

wfi-brij-bhushan-sharan-singh नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भापाज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (brij bhushan sharan singh) के खिलाफ पिछले लंबे समय से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। यौन उत्पीड़न के केस में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार रात को बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची। इस दौरान SIT ने बृभूषण के घर पर मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच टीम ने सबूत के तौर पर गोंडा के कुछ लोगों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र जुटाए हैं। जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की एसआईटी पहले ही गोंडा में लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वह देश और विदेश में कुश्ती प्रतियोगिताओं के दौरान बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की यह जांच काफी समय से चल रही है। हालांकि पहलवान लगातार सवाल उठा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद बृजभूषण सिंह (brij bhushan sharan singh) पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उधर, दिल्ली पुलिस कहा इस मामले में निष्पक्ष जांच हो रही है। ये भी पढ़ें..हिंसा भड़कने के बाद कई नेताओं ने छोड़ा इमरान का साथ, नई पार्टी का ऐलान

बीजेपी सांसद के खिलाफ पॉक्सो तहत मामला दर्ज

महिला पहलवानों की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने काफी देर तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और तुरंत एफआईआर दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में आरोपी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भाजपा सांसद के खिलाफ पॉक्सो सहित तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)